Thursday, March 29, 2018

CBSE पेपर लीक: 10वीं मैथ्स की परीक्षा दोबारा होगी; नई तारीख का एलान जल्द.

CBSE पेपर लीक: 10वीं मैथ्स, 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा होगी; नई तारीख का एलान जल्द, national news in hindi, national news

  • इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए। बोर्ड ने एग्जाम दोबारा कराने की वजह नहीं बताई।
  • नरेंद्र मोदी ने पेपर लीक मामले में एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से बात कर नाराजगी जताई थी।
  • नई दिल्ली.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पेपर लीक होने के बाद बुधवार को 12वीं के इकोनॉमिक्स और 10वीं के मैथ्स की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला किया है। परीक्षाओं की तारीख का एलान एक हफ्ते में किया जाएगा। मामले में बोर्ड ने दिल्ली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मामले में सीबीएसई और एचआरडी मिनिस्ट्री स्तर की इंटरनल जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे से परीक्षा लीकफ्रूफ होगी।

  • 1)पेपर लीक नहीं हो इसके लिए नई व्यवस्था लाएंगे: जावड़ेकर

  • - प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई का पेपर लीक होने पर खेद जताते हुए कहा, "पेपर का कुछ हिस्सा वाॅट्सऐप पर लीक हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।'' 
  • - "यह तय है कि पेपर लीक करने के पीछे कोई गैंग पूरी योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था। यह गैंग जल्द पकड़ा जाएगा।'' 
  • - जावड़ेकर ने कहा, "मुझे पता है कि पेपर लीक होना दुखद है। स्टूडेंट को परेशानी होगी। मैं स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को भरोसा दिलाता हूं कि भविष्य में पेपर लीक का एक भी मामला सामने नहीं अाएगा। सोमवार से पेपर बांटे जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा।''

  • 2) पुलिस ने दर्ज किया मामला

  • - दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो मामले दर्ज किए हैं। जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी इसको लीड करेंगे।

  • 3) मोदी ने जताई नाराजगी

  • - न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक मामले में नरेंद्र मोदी ने प्रकाश जावड़ेकर से बात कर नाराजगी जताई। उन्होंने इस मामले में सख्त एक्शन लेने के लिए भी कहा।

  • 4) 26 मार्च को हुई थी इकोनॉमिक्स की परीक्षा

  • - 10वीं क्लास के मैथ्स का पेपर 28 मार्च और 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर 26 मार्च को हुआ था। इस साल 5 मार्च से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं।

  • - इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

  • - सीबीएसई के मुताबिक, दसवीं में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे।

  • 5) बोर्ड की वेबसाइट पर दी जाएगी एग्जाम डेट की जानकारी

  • -सीबीएसई ने दोबारा परीक्षाएं कराने की वजह नहीं बताई है। कहा गया है कि एग्जाम डेट्स के अलावा दूसरी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment